हल्द्वानी:
सी.बी.एस.ई. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हदीसा, बनभूलपुरा की बेटी, ने अपनी मेहनत से सबका ध्यान खींचा। यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुसुमखेड़ा में अध्ययनरत हदीसा ने यह सफलता कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर हासिल की है।
हदीसा, बनभूलपुरा, गोजाजाली उत्तर, हल्द्वानी निवासी वकील अहमद और बुशरा की पुत्री हैं। उनके पिता कुसुमखेड़ा में प्लाईवुड और हार्डवेयर का कारोबार करते हैं।
हदीसा का कहना है कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को देती हैं। उन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। वह आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं और देश की सेवा में योगदान देना चाहती हैं।
हदीसा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, स्कूल और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है, बल्कि बनभूलपुरा क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने हदीसा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
