टीम स्वराजनगीना/कोतवालीभारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं और महिलाओं को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है! टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने नगीना छेत्र के गाँव किरतपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ज्यादातर मसलों की वजह नशा ही है चाहे घरेलू हिंसा हो, सड़क दुर्घटना हो या अन्य कोई विवाद हो सभी के पीछे की कहानी नशा ही है, उन्होंने सावन में होने वाली काँवड यात्रा की सभी श्रधालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं व युवाओं से शांति प्रिय ढंग से काँवड यात्रा में शामिल होने की अपील की और सरकार और प्रसाशन से इस पावन पर्व पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की माँग रखी! सुजाता कौशिक जिला महासचिव ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और सरकार की तरफ़ से फ्री उपचार हेतु चलाई जा रही योजना आयुष्मान के बारे में जानकारी दी और आयुष्मान कार्ड बनवाने में टीम की तरफ़ से मदद करने का आश्वासन दिया! गीता देवी तहसील अध्यक्ष नगीना ने छेत्र के ज्यादा से ज्यादा गाँवो में महिला चौपाल लगवाने की अपील की! अमृता सिंह तहसील अध्यक्ष बिजनौर ने महिलाओं को परिवार को और समाज को जोड़कर रखने की बात पर जोर दिया! उजाला देवी ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली ने जल्द ही ब्लॉक पर पूरी टीम के गठन की प्रकिर्या पूर्ण करने का आश्वासन दिया और आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया ! सभा की आयोजक पूनम कुमारी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया! कुछ नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर परिवार में शामिल किया गया जिनमें पूनम कुमारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष कोतवाली, अनोखी देवी को ब्लॉक सचिव कोतवाली, मीना कुमारी को ग्राम अध्यक्ष किरतपुर, पूनम देवी को ग्राम उपाध्यक्ष, सीमा देवी को ग्राम कोषाध्यक्ष, सोनम भारती को ग्राम अध्यक्ष मौसमपुर मनोनीत किया गया! सभा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रहीं जिनमें मुख्य रूप से रश्मि चौधरी, प्रियंका देवी, राजबाला देवी, कविता, रूपा, कौशल्या देवी, लीलो देवी, सुनीता देवी, सोनी, स्वाति, धनवती देवी, सीमा रानी, सोनम, रीना देवी, रेखा आदि शामिल रहीं!
काँवड यात्रा के दौरान शराब की बिक्री पर लगे रोक…
