चंदेरी
रिपोर्ट- केशव कोली
अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा म प्र द्वारा दिनांक- 30/07/2023 रविवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डेविड जी और प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल जी की अनुसंशा पर अशोकनगर जिले की लोधी समाज के जिला अध्यक्ष श्री बली सिंह लोधी जी ग्राम बडेरा को बनाया गया। इस अवसर पर समाज के युवा वर्ग, वरिष्ठ जनों और अन्य समाज बंधुओं के द्वारा बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा है। और समाज में बहुत खुशी का माहौल बना है। हर कोई खुश नजर आ रहा है।
श्री बली सिंह जी शिक्षित योग्य युवा, प्रखर प्रवक्ता, जन जन के चहेते,वर्तमान में ग्राम पंचायत बडेरा से सरपंच , भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य हैं।
पूर्व में मंडी डायरेक्टर चंदेरी, सांसद प्रतिनिधि,समाज के कार्यवाहक युवा जिला अध्यक्ष,अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री रहे हैं। आपका सफर शुरू से ही राजनैतिक रहा है।
इनका व्यक्तित्व एक कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है। समाज को इनसे आगामी चुनावी समय में बहुत आशा और उम्मीद है।
श्री बली सिंह जी के पूर्व लोधी समाज के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैईराम लोधी जी थे। इनके कार्यकाल समापन के बाद बली सिंह जी पर समाज ने विश्वास जताया। और जिम्मेवारी सौंपी।