रिपोर्ट: चंद्रकिशोर पासवान
बखरी(बेगूसराय) बखरी पुलिस ने मंगलवार को अलग अलग मामले में फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि बीते माह तीस सितंबर को शिवनगर पोखर से बाइक चोरी मामले में मक्खाचक निवासी विद्यानंद महतों के पुत्र सूरज कुमार तथा सुग्गा निवासी पप्पू यादव के पुत्र रामकृत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें सूरज कुमार आर्म्स एक्ट के मामले में वर्ष 2021 तथा 2022 में जेल गया हुआ था.वही छोटी मौजी में आर्म्स के साथ वायरल फोटो के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.जिसकी पहचान छोटी मौजी निवासी विनोद पासवान के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है.
बखरी पुलिस ने अलग अलग मामले में फरार चल रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार…
