
साहिबगंज:-हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कोरोना कोविशील्ड का दूसरा वैक्सीन तसलझारी प्रखण्ड अंतर्गत महाराजपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में बने टीकाकरण केंद्र पर लिया।हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद मुझे किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं है। बजरंगी महतो ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।श्री महतो ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका केंद्र में जाकर वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना पूर्ण सहयोग दें।तभी कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।