आपकों बता दें कि हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण को बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। इसके बाद अब उनके वकील हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। चटगांव की एक अदालत ने भारतीय नागरिक चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है।देशद्रोह के आरोप में पुलिस ने उन्हें 25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया था उन पर आरोप है कि उन्होंने बांग्लादेश के एक व्यक्ति की हत्या की थी । चिन्मय कृष्ण दास को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और तब से वे जेल में हैं। उनके वकील ने अदालत में जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया है। वहीं जज ने करीब 30 मिनट तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी।
इस फैसले से चिन्मय कृष्ण दास के परिवार और समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। उन्हें उम्मीद थी कि अदालत उन्हें जमानत देगी, लेकिन अब उन्हें और इंतजार करना होगा ।