रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आगजनी और पथराव का सिलसिला अभी भी जारी है। इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी हालाकिं मौत को लेकर परिजनों का आरोप है कि हिंसा के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक के परिवार से आज मुलाकात करेंगे। पूरा परिवार क्षेत्रीय विधायक के साथ लखनऊके लिए रवाना हो गया है।
दरअसल,हिंसा में एक युवक जिसका नाम रामगोपाल मिश्रा था उसकी गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सांप्रदायिक माहौल में निरंतर उबाल आता गया ।और इसकी चपेट में ग्रामीण इलाके भी आ गए।