बहादुर यासीन मलिक ने हिटलर मोदी को चैलेंज किया? बोली मलिक की पत्नी और भी बहुत कुछ ….

बेहद जहरीला बयान देते हुए यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने अदालत के फैसले पर ही सवाल उठा दिया है। मुशाल ने कहा कि यासीन मलिक ने हिटलर मोदी को चैलेंज किया है और वह बहुत बहादुर है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए टेरर फंडिंग करने समेत कई मामलों में एनआईए की विशेष अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। फिर भी यासीन मलिक के समर्थकों और उसके परिवार के तेवर ढीले नहीं दिख रहे हैं। बेहद जहरीला बयान देते हुए यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने अदालत के फैसले पर ही सवाल उठा दिया है। हुसैन मलिक ने फैसले के थोड़ी देर पहले ही ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत की कंगारू अदालत फैसला देने जा रही है। यासीन मलिक सबसे बहादुर शख्स हैं, जिन्होंने इस दौर के हिटलर मोदी को चुनौती दी है। हम सभी यासीन मलिक हैं।’

यासीन मलिक को कुल 9 मामलों में सदा हुई है। उसे आईपीसी की धारा 121 और UAPA के तहत उम्रकैद की सजा दी गई है। इसके अलावा 10 साल कैद की भी 4 सजाएं दी गई हैं। सभी सजाएं साथ चलेंगी और सबसे बड़ी सजा उम्रकैद की है। इस तरह यासीन मलिक को ताउम्र जेल में ही रहना होगा। इस बीच वायुसेना के अफसर रहे रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना का बयान भी सामने आया है, जिनके कत्ल में भी यासीन मलिक शामिल था। निर्मला खन्ना ने कहा कि 32 साल से ज्यादा का वक्त यासीन मलिक बिना किसी सजा के काट चुका है। इससे ज्यादा वह क्या राहत चाहता है।

इस बीच जम्मू कश्मीर में यासीन मलिक के घर के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और हालात पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। यही नहीं उनके घर के पास ही पत्थरबाजी की घटना भी हुई। कुछ लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके थे, लेकिन उन्हें जवानों ने खदेड़ दिया। यासीन मलिक को सजा के बीच श्रीनगर के कई इलाकों में बाजार बंद रहे और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती रही। इस बीच यासीन मलिक के वकील ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी ओर से इस सजा को उच्च अदालत में चुनौती दी जाएगी

Share
Now