बाड़मेर
बाड़मेर इंदिरा कॉलोनी में मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर मरहुम हाजी अब्दुल गनी हाजी स्टील के ईशाले सवाब के लिए महफिले मिलाद का कार्यक्रम आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुफ्ती आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिजवी ने कहा जिंदगी में फूल ही फूल नहीं होते कांटे भी होते हैं जोश में होश कभी नहीं खोना चाहिए अपने आप को इंसानियत पर कुर्बान करना सीखें अपने दिल में वतन के लिए कुर्बान होने का जज्बा पैदा करें!!
उन्होंने कहा यह जिंदगी पानी के बुलबुले की तरह है जो एक दिन फना होने वाली है धन दौलत अजीज रिश्तेदार यही रह जाएंगे साथ अच्छे नेक काम चलेंगे जिंदगी में रहते हुए ऐसे नेक काम करते जाएं जिंदा है तो भी लोग तुम्हें मोहब्बत से सलाम करें जब दुनिया से अलविदा हो तो लोग तुम्हारी कब्र की माटी को भी सलाम करें उन्होंने कहा सुबह सुबह जो अपने वालिद वाल्दा का मुस्कुरा कर जो चेहरा देखता है उसे हज सवाब मिलता है अपने मां-बाप की खिदमत करा करो अपने वतन से मोहब्बत करो अमन शांति भाईचारे के साथ सभी लोगों से मिलजुल कर मोहब्बत का पैगाम दो यही इस्लाम का पैगाम है ,,,
उन्होंने कहा इस मुल्क हिंदुस्तान के लिए जो उलमाए किराम ने कुर्बानी देकर खून से सीचकर हिंदुस्तान को शान बख्सी है उसकी हमेशा में लाज रखनी है इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद मौलाना मुख्तार अशफकी मोलना सलीम अकबरी मौलाना मुनव्वर अली मौलाना अली हसन मौलाना रहमतुल्लाह अनवारी मौलाना समीम सेहलाउ पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली हाजी मोहम्मद सिद्दीकी अब्दुल रहमान खिलजी हाजी सफी मोहम्मद राठौड हाजी गुलाम रसूल मोहम्मद रफीक खिलजी मोहम्मद सलीम मोहम्मद इलियास मोहम्मद मुनाफ रिजवान अली लियाकत अली अलीशेर राठोड पीर बक्स अकबर अली कार्यक्रम की निजामत मौलाना मुख्तार अहमद कादरी अशफाकी ने किया सहित केई समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे