बाबा बागेश्वर ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले वक्फ बोर्ड मिटेगा या ……

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं रहते है। ऐसे बिच अब बाबा बागेश्वर अपनी हिन्दू जोड़ो यात्रा को लेकर ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहे है ऐसे बिच बाबा बागेश्वर ने मज्जिदो में राष्ट्रगान लेकर मुद्दा उठाया।

Highlights

1 100 करोड़ वाले हिंदुओं के देश में कम से कम एक करोड़ हिंदू सड़कों पर हों
2 बाबा बागेश्वर बोले- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा
3 बाबा बागेश्वर बोले- वक्फ मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं रहते है। ऐसे बिच अब बाबा बागेश्वर अपनी हिन्दू जोड़ो यात्रा को लेकर ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहे है ऐसे बिच बाबा बागेश्वर ने मज्जिदो में राष्ट्रगान लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने साफ करदिया है की उनकी इस यात्रा में 100 करोड़ वाले हिन्दुओ के देश में काम से काम एक करोड़ हिन्दू सड़को पर हो। अभी हिंदू पूरा जगा नहीं है। कई लोगों के पेट में इससे दर्द हो रहा है। कुछ लोगों को लग रहा है कि कुछ और चल रहा है, जबकि हम उनकी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब उनको यह लगेगा कि हम उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ अपनी कला, अपनी संस्कृति, हिंदुत्व, प्राचीन पद्धति के लिए लड़ रहे हैं। तभी हिंदुओ को समझ आएगा और हिंदुओं की देश में नई क्रांति आएगी।’

बाबा बागेश्वर बोले- वक्फ मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा

उन्होंने आगे कहा की मज्जिद में राष्ट्रगान क्यों नहीं होना चाइये। राष्ट्रगान अगर प्यार आपको तो इस देश खाते क्यों हो। अगर राष्ट्रगान से इतनी दिक्कत है तो आपको इस देश कोई अधिकार नहीं है। जहाँ उन्होंने कहाँ यह कण कण में राम है , उमंग है। हम तो चाहते हैं, भारत के हर मंदिर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान चले, मस्जिद , चर्चा या गुरुद्वारा हो हर जगह राष्ट्रगान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी राजा कहते हैं जो हिंदुओं पर उंगली उठेगी, उसका काम तमाम हो जाएगा। सही कह रहे हैं वह। छेड़ोगे तो छोड़ेगे नहीं। यह नारा तो हमने भी दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड या तो मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा यह तय है

Share
Now