हॉस्पिटल में भर्ती आजम खान की हालत नाजुक- प्रति मिनट पड़ रही 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत- अब्दुल्ला खान की हालत स्थिर

  • कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान (72) को सोमवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के कोविड आईसीयू में रिफर किया गया।
  • यहां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
  • अस्पताल प्रबंधन के बयान के अनुसार 10 मई को रामपुर से सांसद आजम खान को ऑक्सिजन की ज्यादा जरूरत (10 लीटर प्रति मिनट) पड़ रही है।

लखनऊ. कोरोना वायरस से संक्रमित सपा नेता आजम खान की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के कोविड आईसीयू में रिफर किया गया. यहां पर क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में  आजम खान इलाज हो रहा है. वहीं, आईसीयू में उन्हें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत पड़ रही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आजम खान को प्रति मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन पड़ रही है. वहीं, उनके बेट अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है. अब्दुल्ला भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

अस्पताल ने बयान में कहा, ‘इसको देखते हुए मेदांता अस्पताल, लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम ने उन्हें कोविड आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया जहां डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है, उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।’

अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है

मेदांता अस्पताल के निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है.

सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था

वहीं, सीतापुर जिला कारागार के डेप्‍युटी जेलर ओंकार पांडेय ने रविवार को बताया था कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला में 30 अप्रैल को आरटी पीसीआर जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. एक हफ्ते पहले दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी. लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था

Share
Now