Ayodhya: टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता को आया हार्ट अटैक CM योगी ने किया फोन सपा प्रत्याशी भी पहुंचे….

विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता राधेश्याम त्यागी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। खंडासा बाजार में प्रचार करते समय उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने से वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

उनको सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, समय पर अस्पताल पहुंचने और तत्काल उपचार मिलने के कारण त्यागी अब खतरे से बाहर हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। विशेषज्ञों ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने और मानसिक तनाव से बचने की सलाह दी है। बीजेपी नेता के तबीयत बिगड़ने की जानकारी के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अजीत प्रसाद, जो सपा सांसद अवधेश प्रसाद की बेटी हैं, ने भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल जाकर त्यागी और उनके परिवार से मुलाकात की, उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now