जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा आयांश मासूम बच्चे को क्या मालूम है कि वह किस बीमारी से ग्रस्त हो गया और इस आयांश के माता पिता ही जानते होंगे कि मेरा आयांश जल्द ही स्वस्थ हो जाये कि नन्हा सा बच्चा हर किसी का प्यारा होता लेकिन आयांश को बचपन में ही दुलभः एवम खतरनाक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर स्ट्रॉफ़ी SMA से जूझ रहे लगभग दस महीने के आयांश के इलाज मासूम आयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ (सोलह करोड़) के इंजेक्शन की जरूरत है मासूम आयांश के लिए मदद के लिए राज्य सरकार के साथ ही भारत सरकार एवं समस्त भारतवासियों से आयांश के माता पिता हर वर्ग के व्यक्ति से अपने पुत्र आयांश की जान बचाने की हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है आप लोगों के द्वारा मदद करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयांश को एक बूंद है-जिंदगी के लिए बाल्मीकिनगर पंचायत वासियों के समस्त जनता के द्वारा हर घर से सहयोग राशि दिया जा रहा है और बाल्मीकिनगर पंचायत के नवयुवकों के द्वारा चन्दा एकत्रित करने का जिम्मा रोहित तिवारी बीडीसी उम्मीदवार, कुंदन कुमार, चंदन मिश्रा, पकटोला मुखिया, क्रेक फाइटर मुखिया, संजय यादव, राजेश पाण्डेय मीडिया प्रभारी, बिट्टू अंसारी, मुखिया प्रत्याशी समीम मंसूरी के साथ ही गणमान्य व्यक्ति के द्वारा घूम घूम कर सहयोग कर रहे है।
आयांश माँगे जिंदगी-बाल्मीकिनगर पंचायत ..
