ऑटो ड्राइवर की बेटी ने पहले जीता ताज! अब बिग बॉस के घर में करेंगी राज?

मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं मान्या सिंह बिग बॉस हाउस में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी. मान्या का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन मुश्किल समय में भी मान्या ने बड़े सपने देखना बंद नहीं किया. आज वो किस मुकाम पर हैं. ये दुनिया जानती है.

बिग बॉस 16 को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम जानकार फैंस का एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. इस सीजन बिग बॉस हाउस में आपको बॉलीवुड डायरेक्टर भी मिलेगा और टीवी एक्टर भी. इसके अलावा मिस इंडिया रनरअप रहीं मान्या सिंह भी. मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद अब मान्या बिग बॉस हाउस में अपना गेम खेलती दिखेंगी. मान्या की ये जर्नी बेहद सराहनीय है.  
जब सच हुआ मान्या का सपना  ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’. ये लाइन फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप रहीं मान्या सिंह पर फिट बैठती हैं. मान्या बचपन से ब्यूटी पेजेंट जीतने का ख्वाब देखती थीं. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने ऊंचे सपने देखना नहीं छोड़ा. मान्या ने जब फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता, तो मानों उनकी ही बदल गई. मान्या की आंखों में खुशी के आंसू थे. उस दिन फेमिना मिस इंडिया की जीत पर हिंदुस्तान का हर शख्स खुश था. 

गरीबी में बीता बचपन  मान्या सिंह का जन्म यूपी के देवारिया में हुआ था. वो बेहद कठिन परिस्थितियों को पार करके फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पहुंची थीं. अपने सपनों को पूरा करने के लिये उन्होंने कई रातें भूखी गुजारीं. पैसे बचाने के लिये मीलों पैदल थीं. एक वक्त था जब वो सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि किताबों और कपड़ों के लिये भी तरसा करती थीं. मान्या अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें, इसके लिये उनकी मां ने अपने जेवर तक गिरवी रख दिये थे. पिता ऑटो ड्राइवर थे, जिनके पैसों से घर चलना बेहद मुश्किल होता था. 

Share
Now