वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस ऑलराउंडर को भी मिला मौका..

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में 21 साल के ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन को मौका दिया गया है. इसके अलावा 3 साल के बाद मोइजेज हेनरिक्स की भी टीम में वापसी हुई है. चोट से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह उन्हें मौका मिला है. अगले महीने से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हो रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही बीसीसीाई ने भी इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था.


बता दे कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सेलेक्टर ग्रेग चैपल ने कैमरॉन ग्रीन को टीम में मौका देने की मांग की थी. 21 साल के ग्रीन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर 197 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा तसमानिया के खिलाफ 158 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्शन चेयरमैन ट्रैवर हॉन्स ने कहा है कि भविष्य को देखते हुए इस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है.

Share
Now