आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 173 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और सर्वाधिक 85 रन बनाए। उनके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
T20 क्रिकेट का बादशाह बना आस्ट्रेलिया पहली बार जीता खिताब…
