बीजेपी के 4 विधायकों की बातचीत का ऑडियो वायरल! “अगर हमारी पसंद का जिला अध्यक्ष नहीं बना तो आंख निकाल लेंगे”

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो आगरा के चार बीजेपी विधायकों का बताया जा रहा है। जिसमें जिलाध्यक्ष चुने जाने को लेकर मंथन किया जा रहा है। ऑडियो में विधायक कह रहे हैं, “अगर चार विधायक एक साथ कहेंगे तो उनकी बात क्यों नहीं सुनी जाएगी? हमारी पसंद का जिलाध्यक्ष नहीं बना तो…आंखें निकाल लेंगे।” इस ऑडियो की पुष्टि एक्सप्रेस न्यूज भारत नहीं करता है।

बता दें कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का चयन होना है। इसके लिए पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं। संगठन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों का चयन करेगा। सोमवार को वायरल हुए ऑडियो ने शहर में सनसनी मचा दी है।

ये चार विधायक बैठक में थे मौजूद
बैठक में बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह, फतेहाबाद से छोटेलाल वर्मा, खैरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा, फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल शामिल थे। इनके अलावा कुछ अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।ऑडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति विधायक छोटेलाल वर्मा का नाम भी ले रहा है।

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान किसी का फोन आया था। तभी उनकी ये सारी बातें रिकॉर्ड हो गईं। उसके बाद ऑडियो को वायरल कर दिया गया।

विधायक छोटेलाल बोले- ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई

विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा, “मीटिंग में चार प्रमुख वर्गों के नाम लिए थे, जिसमें जाट, ठाकुर, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति से किसी व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की बात कही थी। यह एक प्रस्ताव था, जिला अध्यक्ष के लिए किसी व्यक्ति का नाम भी नहीं बताया था। बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई जो विवाद का विषय बने।

Share
Now