अतुल सुभाष मामला: फरार ससुराल वाले गिरफ्तार, पत्नी, सास और साले को पुलिस ने पकड़ा…

अतुल सुभास के आत्महत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही रही है जिनमे उनकी पत्नी निकिता सिंगानिया, अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंगानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। और साथ ही तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बता दे की निकिता को गुरुग्राम से और मां और भाई को इलाहाबाद से पुलिस ने अरेस्ट किया गया है। और पुलिस के मुताबिक, तीनों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर बंगलूरू लाया गया।

आपको बता दे की बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी।और साथ ही उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। पुलिस ने बताया कि शुरू में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन बाद में कुछ सबूतों के आधार पर शक हुआ कि इस आत्महत्या के पीछे परिवार का हाथ हो सकता है। आपको बता दे की बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर एक नोटिस चिपकाया था ।

बता दे की अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए थे और उन्होंने जौनपुर स्थित अपने घर को छोड़ दिया था। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी, और अब जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now