पीलीभीत में राकेश टिकैत को रोकने की कोशिश नाकाम बैरियर तोड़कर निकले…

यूपी के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव आने से पहले ही भारी बवाल हो गया। मंत्री के गांव से सात किलोमीटर पहले तिकुनिया कस्बे के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदती हुई दो कारें निकल गईं। इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई और कम से कम 10 किसान जख्मी हुए हैं। शाम को दो शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए। कई और घायलों को भर्ती कराया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी की मौत की पुष्टि अभी जिला प्रशासन ने नहीं की है। हादसे के बाद किसान भड़क गए और उन गाड़ियों को तोड़ डाला। उनको आग के हवाले कर दिया। किसानों ने गाड़ी में सवार लोगों की जमकर पिटाई की। बताया जाता है कि किसानों को रौंदने वाली एक कार केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष की भी, जबकि दूसरी उनके करीबी की। लखीमपुर बवाल के बाद जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पीलीभीत में किसानों हाईवे जाम कर दिया है। घटना को देखते हुए सीएम योगी ने भी सारे कार्यक्रम रद्द करके वह लखनऊ लौट रहे हैं। उधर अखिलेश यादव भी पीड़ित किसानों से मिलने के लिए कल लखीमपुर खीरी आएंगे।

पीलीभीत में राकेश टिकैत को डीएम-एसपी ने लखीमपुर न जाने को लेकर रोक लिया। पुलिस लखीमपुर रोड पर बैरीकेडिंग लगा रखी थी। राकेश टिकैत का काफिला समर्थकों संग बैरियर तोड़कर आगे बढ़ गया।

-लखीमपुर में किसानों की मौत से आक्रोशित किसानों ने थाना खुटार में पूरनपुर रोड पर जाम लगा दिया। नाराज किसान रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर एसपीएस आनंद, एसडीएम पुवायाँ, सीओ पुवायाँ सहित खुटार, पुवायाँ व बंडा थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद।

-लखीमपुर बवाल के चलते नाराज किसानों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर किशनपुर बराल में जाम लगा दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर गांव कमांड में जाएं उनके साथ कुछ भी हो सकता है हम उनका विरोध करने के लिए नहीं कह रहे हैं लेकिन लोगों में उनके प्रति बहुत आक्रोश है जो लोग उन्हें बुलाते हैं वह भी अपनी जिम्मेदारी पर बुलाए कुछ भी हो सकता है।

Share
Now