Attack On Owaisi: कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे आरोपी, हमले की बताई ये वजह…..

दोनों आरोपियों को लगता है कि ओवैसी ब्रदर्स उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दोनों वैचारिक तौर पर बेहद कट्टर हैं. ओवैसी पर हमले से पहले उन्होंने प्लानिंग की थी कि फायरिंग के बाद भीड़ से बचने के लिए वे सीधा पुलिस स्टेशन चले जाएंगे.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से जब्त की गईं दोनों पिस्टलें कंट्री मेड हैं. सचिन ने कुछ दिनों पहले ही हथियार खरीदा था. पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

गोली चलाने वाला आरोपी सचिन ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी ओवैसी की मेरठ की सभा में भी मौजूद थे. पुलिस अब मेरठ में सभा स्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगालेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे. हमले की ताक में वे ओवैसी की सभाओं में मौजूद रहते थे. उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी.

प्लान ये भी था कि फायरिंग के बाद दोनों भीड़ से बचने के लिए सीधा पुलिस स्टेशन चले जाएंगे. लेकिन ओवैसी के ड्राइवर के गाड़ी आगे बढ़ा लेने के कारण ये प्लान फेल हो गया.

आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया की वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था. दोनों आरोपियों को लगता है की ओवैसी भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने वाले अधिकारी ने बताया की दोनों वैचारिक तौर पर बेहद कट्टर हैं.

हमले के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन

ओवैसी पर हुए हमले के विरोध में पार्टी के सदस्य देशभर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान डीएम या आयुक्त को ज्ञापन देकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमलों की जांच की मांग की जाएगी. औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने उत्तर प्रदेश में होने वाली ओवैसी की जनसभाओं के लिए सख्त सुरक्षा की मांग की है.

Share
Now