मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल की कुर्सीं पर नहीं बैठेगीं आतिशी,जानें वजह

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक बड़ा हैरान कर देने वाला बयान दिया है। पद संभालने के बाद जैसे ही कुर्सी की तरफ बढ़ी तो उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया ,उन्होनें कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत के साथ उनकी कुर्सी पर उन्हें वापस लेकर आएगी,तब तक के लिए उनकी कुर्सी उनका इंतजार करेगी।
आपको बता दें कि जैसे भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं ठीक उसी तरह केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। अब आगे आना वाला समय और जनता उनका साथ देकर वापस उनको उनका स्थान देगें। इसके साथ ही उन्होनें अपने लिए दूसरी कुर्सी मंगवाकर बराबर में रखवाई।

Share
Now