अतीक अशरफ हत्याकांड में शूटरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे लगता है उन्हे कानून का डर नही है आज की पेशी के दौरान उन्होंने नारेबाजी की और उनके हाव भाव देखकर लग रहा था कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है इससे कहीं ना कहीं इन शंकाओं को भी बल मिलता है कि उनके पीछे कोई बड़ा हाथ काम कर रहा है जिस तरह की पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी उसके बाद उनको लेकर यह भी सवाल उठ रहा है कि काश इस तरह की पुलिस व्यवस्था अतीक और अश्र्रफ के लिए भी की जाती तो एक घटना ना होती उन्होंने पेशी के दौरान जब पुलिस के जवान उन को साथ ले जारहे थे तो नारेबाजी भी की देखें वीडियो….
अतीक अशरफ हत्याकांड: पेशी के दौरान आज फिर शूटरों ने की नारेबाजी ! देंखे वीडियो….
