योगी के मंत्री के साथ अतीक अहमद की फोटो वायरल ! सपा ने साधा निशाना बोली दोहरा चरित्र……

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के मामले ने सदन से लेकर सड़क तक घमासान मचा रखा है. इससे सियासी गलियारों में भी भूचाल मचा हुआ है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने माफिया अतीक अहमद के साथ यूपी सरकार में मंत्री नंद कुमार नंदी की एक तस्वीर साझा की है और उन्हें योगी सरकार से हटाने की मांग की.

इस ट्वीट में कहा है, “योगी जी, एक तरफ आपके मंत्री दागदार, गुंडे माफिया और अव्वल दर्ज के भ्रष्टाचारी हैं. दूसरी ओर आप सदन में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे जैसे बयान देते हैं. ये दोहरा चरित्र, दोहरी बयानबाजी क्यों? सूप बोले तो बोले, वो चलनिया भी बोले जामे बहत्तर छेद? योगी जी के मंत्री नंद कुमार नंदी एक बड़े भ्रष्टाचारी, माफिया और आपराधिक हैं. आज प्रयागराज में इनके द्वारा 5 करोड़ रुपये हड़पे जाने के आरोप लगे. योगी जी, नैतिकता हो तो इसे बर्खास्त करें”.

बीजेपी ने शेयर की थी अखिलेश के साथ सदाकत की फोटो

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की एक फोटो सामने आई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने दावा किया था कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है. इसके साथ ही वह अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी था. इसके साथ ही अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद के बेटे अली और सदाकत की फोटो सामने आई थी.

आप कहते हो कि संरक्षण नहीं दिया- सिद्धार्थनाथ सिंह

अखिलेश यादव के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, जो बातें अखिलेश यादव सदन में कहते थे और जवाब दें, आप कहते हो कि संरक्षण नहीं दिया… यह खुलासे हो रहे हैं… यही आपकी तकलीफ है… जब सीएम ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे तो बड़ी तकलीफ हुई थी.’

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘बीजेपी ने हमेशा यह बात कही है कि अपराधी और माफियाओं का साथ समाजवादी पार्टी देता है और अखिलेश यादव जी यह फोटो इस बात की गवाह है कि कौन माफियाओं को साथ देता है. सपा विषय को घुमाने का प्रयास न करे.’

Share
Now