24 जुलाई को घोषित परीक्षा परिणामों में कल आई सी एस सी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें राशिड जिलानी मलिक और उजमा मलिक के बेटे आशहाज जिलानी ने 12वीं कक्षा में 94. 25 परसेंट नंबर ला कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है देहरादून में शिक्षा ग्रहण कर रहे इस होनहार छात्र का सपना CA बन कर देश सेवा करने का है अपने इस परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल को देते हुए आशहाज जिलानी कहते हैं कि अभी मंजिल पाने के लिए और कड़ी मेहनत करनी है एक्सप्रेस न्यूज़ भारत की शुभकामनाएं मेधावी बच्चों के साथ हैं…..
अशहाज जिलानी ने 94% से ज्यादा नंबर पाकर स्कूल और माता पिता का नाम किया रोशन….
