साबरमती पहुंचते ही बोला अतीक आरोप लगने से कोई मुलजिम नहीं हो जाता हम पर जुल्म हो रहा है कल जमानत….

उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा पाने के बाद माफिया अतीक अहमद आज शाम साबरमती जेल पहुंच गया है. इस दौरान आजतक से खास बातचीत में अतीक अहमद ने कहा कि मैं बेगुनाह हूं और सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दूंगा. पुलिस वैन में बैठे अतीक ने जेल में सुविधा मिलने से लेकर फरार बेटे असद से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया.

पर्दे से ढके वैन में बैठे अतीक अहमद ने सबसे पहले मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं उच्च न्यायालय जाऊंगा. साबरमती जेल पहुंचने पर अतीक ने कहा कि आपको लोगों (मीडिया) का बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों ने मेरी बहुत मदद की, उमेश पाल के मर्डर के वक्त मैं जेल में था, आरोप एक अलग चीज है…’

आजतक से बातचीत में माफिया अतीक अहमद ने कहा कि मेरी पत्नी शाइस्ता की कल जमानत पर सुनवाई होनी और मुझे असद के बारे में कुछ पता नहीं है… मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है क्योंकि जेल में फोन नहीं चलता है… यहां जैमर लगा हुआ है… उनको कहने दो जो कह रहे हैं… जेल में हमको कोई सुविधा नहीं मिल रही है, आम कैदी की तरह रहता हूं.’

साबरमती जेल भेजने की कर रहा था गुजारिश

गौरतलब है कि जरायम की दुनिया में जिस अतीक अहमद तूती बोलती थी, वह कल यानी 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में बेबस नजर आया था. 17 साल पुराने केस में अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश पासी को प्रयागराज की एमपी-एमएलए अदालत ने दोषी करार दिया.

कोर्ट की सांकेतिक तस्वीर
फिर इन तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक-एक लाख रुपये की क्षतिपूर्ति लगाई गई. सजा सुनने के बाद अतीक अहमद ने प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा था, ‘मुझे साबरमती जेल में ही भेज दो, मुझे यहां नहीं रहना, पुलिस मुझपर केस लाद देगी.’ इसके बाद अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट से वापस नैनी सेंट्रल जेल पहुंचाया गया.

लेकिन उसे नैनी जेल में रखने का ऑर्डर पुलिस के पास नहीं थी. इसी वजह से करीब चार घंटे बाद उसे साबरमती जेल रवाना किया गया. आज देर शाम अतीक अहमद साबरमती जेल पहुंच गया है.

Share
Now