जेल से बाहर आते ही बोले सिद्धू एक को मरवा दिया दूसरे सिद्धू को भी मरवा दो ! राहुल को बताया क्रांति…..

35 साल पुराने रोड रेज मामले में सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा, लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. सिद्धू ने सरकार को चुनौती दी कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो खुद कमजोर हो जाओगे.

साथ ही सिद्धू ने राहुल गांधी को क्रांति कहा. उन्होंने कहा, जब-जब देश में तानाशाही आई, तब-तब क्रांति आई. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, उसी क्रांति का नाम राहुल गांधी है. वह सरकार को हिला देंगे. इसके अलावा नवजोत सिद्धू ने आरोप लगाया कि जेल में मेरे साथ षड्यन्त्र हुआ. मुझे दोपहर के आसपास रिहा किया जाना था लेकिन उन्होंने इसमें देरी की. वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं.

‘एक सिद्धू तो मरवा दिया…’

नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, भगवंत मान अखबारी मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं. पंजाब में नेताओं की सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मेरी भी सिक्योरिटी कम की गई. एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो.

Share
Now