रीछवा में कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण की मंजूरी- कमेटी ने जताया आभार…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

रीछवा कस्बे में कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल के लिए अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के तहत 5 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी मिली है। इस पर वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष रमजान खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री सालेह मोहम्मद, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली का आभार जताया है।

रीछवा में कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण की मंजूरी दिलवाने में सहयोग करने पर शुक्रवार को जामा मस्जिद में अंजुमन कमेटी के तत्वावधान में इस्तकबाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अंजुमन कमेटी सदर अब्दुल हमीद की अगुवाई में चेयरमैन रमजान खान, जिला सदस्य अशफाक रफीक आदि अतिथियों का फूल मालाओं के साथ साफा बांधकर स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर शहर काजी आशिक इलाही, पूर्व सदर अब्दुल रजाक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत अली, रफीक मोहम्मद, लतीफ मेव, इसराइल मोहम्मद सेक्रेट्री, अब्दुल सलाम, फरीद मेव, अशफाक मोहम्मद, इलियास खान, जाकिर मंसूरी, मुबारिक भाई, अब्दुल समद आदि कई लोग मौजूद रहे।

Share
Now