अपील: सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर लगाया राजनीतिक बदला लेने का आरोप, HC से सीबीआई को सभी केस ..

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज सभी क्रिमिनल केसों को सीबीआई के हवाले करने की मांग की है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किए मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए सभी केसों को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि मैं विपक्षी दल का नेता हूं, इसलिए मेरे खिलाफ राजनीतिक बदले के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस और सीआईडी की ओर से कई मामलों में सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुवेंदु अधिकारी ने एसपी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

इतना ही नहीं अधिकारी ने डीजीपी के खिलाफ भी बयान दिया था। सरकार और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लगातार बयान देने के आरोप में राज्य में एक नई रार शुरू हो गई थी।

जिसके बाद राज्य पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

Share
Now