कोरोना महामारी में मदद के लिए आगे आए अनुष्का और विराट- दान किए इतने करोड़ रुपए…

देश में कोरोना महामारी ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। हालांकि, ऐसे कठिन समय में तमाम सिलेब्रिटीज मदद के लिए आगे आए हैं। अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

कपल ने शुक्रवार को एलान किया कि वह कोरोना राहत के लिए फंड में 2 करोड़ रुपये डोनेट करने की घोषणा की है। उन्होंने कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है।

अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करके लिखा है कि हमारी देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हमारा हेल्थकेयर सिस्टम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। लोगों को तड़पते देखकर मेरा दिल टूटा जा रहा है। इसलिए विराट और मैंने Ketto के साथ एक कैंपेन #InThisTogether शुरू किया है।

इसके जरिये कोविड-19 में राहत के लिए चंदा जुटाया जाएगा। हम सब इस मुसीबत से जीतेंगे। प्लीज भारत और भारतीयों को सपोर्ट करने के लिए आगे आइए। आपका योगदान इस बुरे वक्त में लोगों को बचाने के काम आएगा। इसके लिए मेरे बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। मास्क लगाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

विराट और अनुष्का ने इस फंडरेजर के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये वे खुद डोनेट कर चुके हैं, और बाकी के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। फिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से साथ मिलकर करीब 6.6 करोड़ रुपये जुटाए थे। विराट और अनुष्का ने इसमें भी सहयोग किया था।

Share
Now