अनुराग ठाकुर का INDIA गठबंधन पर निशाना, सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता….

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को लेकर INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आती है सनातन धर्म से। खत्म करना चाहते हैं सनातन धर्म को। हिंदुओं का अपमान करना चाहते। बाबा साहब अंबेडकर का दिए हुए संविधान को कुचलना चाहते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेता कहते हैं कि सनातन धर्म को खत्म करके रहेंगे।

ठाकुर ने राहुल गांधी को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि हम सबके पूर्वज यहीं से ही हैं। मुगल आए और आकर चले गए। अंग्रेज आए, आकर चले गए। कांग्रेसी आए, आकर चले जाएंगे। सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा। सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो मुगलों ने तोड़ा था, मोदी सरकार उसका निर्माण कर रही है। जिनको खत्म करने का प्रयास किया, उसका जीर्णोद्धार कर रहे हैं। सोमनाथ धाम बना दिया, काशी विश्वनाथ धाम का पुर्निर्णाण किया है। केदारनाथ का भी दिव्य और भव्य बना दिया। मध्य प्रदेश में महाकाल लोक बना दिया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी पूरा होने वाला है। जो कांग्रेस सपने में भी नहीं सोच सकती वो मोदी सरकार ने करके दिखाया है।

इससे पहले राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने गहलूट की सरकार बताया है। भीलवाड़ा की घटना को याद करते हुए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक दिन संसद छोड़कर बांसवाड़ा आए। 15 साल की बेटी के साथ दरिंदगी की गई, उसे भट्टी में जला दिया गया लेकिन राहुल गांधी ने एक शब्द नहीं बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा आज दुनियाभर में राजस्थान की पगड़ी को उछालने का काम गहलोत सरकार में हुआ है। सबसे ज्यादा महिला अपराध के मुकदमे राजस्थान में दर्ज हुए हैं। हजारों लोग मौत के घाट उतार दिए गये। साधु संतों की हत्या कर दी गई।

ठाकुर ने गहलोत सरकार के पांच साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में गहलोत ने राजस्थान को नंबर एक है महिला अपराध में, नंबर एक बनाया है गैंगरेप में, नंबर वन बनाया है गैंगवार, नंबर वन बनाया है भ्रष्टाचार, नंबर वन बनाया है बेरोजगारी है, नंबर वन बनाया है पेपरलीक में, नंबर वन बनाया है दलित अत्याचार में, नंबर वन बनाया है, नंबर वन बनाया है भाई-भतीजावाद में, नंबर वन बनाया है भू माफिया में, नंबर वन बनाया है खननमाफिया में, नंबर वन बनाया है। उन्होंने जनता से गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

Share
Now