बरेली में ईद से पहले आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर तेज होती बयानबाजी पर उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और अपने अधिकारों की रक्षा करने की बात की है। उनका कहना है कि वे जहां चाहेंगे, वहां नमाज पढ़ेंगे और कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनुज चौधरी के खिलाफ धरना देने की आवश्यकता पड़ी तो वह संभल जाएंगे, जो शायद किसी प्रकार के विरोध या प्रदर्शन को लेकर एक कड़ा संदेश देने का संकेत हो सकता है।
इतना ही नहीं मौलाना तौकीर राजा ने संभल को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मौलाना तौकीर राजा ने संभल के सीईओ अनुज चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. कहा है कि संभल के हालात सिर्फ संभल के सीओ अनुज चौधरी की करतूत के चलते खराब हुए हैं.