बॉलीवुड को एक और झटका’ये रिश्ते हैं प्यार के’ ऐक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी-

  • Yeh Rishte Hain Pyar Ke’ actor Sameer Sharma death:
  • सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी इंडस्ट्री को समीर शर्मा के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है।
  • खबर है कि कई पॉप्युलर शोज का हिस्सा रहे समीर शर्मा मलाड स्थित अपने घर पर मृत पाए गए।

सिनेमा जगत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता समीर शर्मा की मौत हो गई है। इस पूरे मामले में बड़ी बात ये है कि पुलिस को खुदकुशी का शक हो रहा है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ भी शामिल था।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला।

ऐसे बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले ही समीर शर्मा की मौत हो चुकी थी और जब शरीर से बदबू आनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

इन सीरियलों में किया है काम

समीर शर्मा ने ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘ज्योति’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर’ जैसे टीवी शोज में काम किया। 

वहीं, इससे पहले जाने- माने अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली थी. आशुतोष ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. आशुतोष भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति थे. आशुतोष की उम्र 32 साल थी.

Share
Now