शासन के निर्देश पर देहात थाना बनाने के लिए एसडीएम व सीओ ने कई स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया। थाना बनाने के लिए जल्द ही पांच बीघा भूमि को चिंहित किया जाएगा।
शासन के निर्देश पर क्राइम कंट्रोल करने के लिए व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोतवाली क्षेत्र को विभाजित कर देहात में थाना बनाने के निर्देश जारी किए गए है। कोतवाली के अंतर्गत नगर सहित लगभग 38 गांव मौजूद है। वही दिनप्रतिदिन आबादी बढ़ने के कारण शासन की ओर से देहात क्षेत्र में एक थाना स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी हैं। गुरुवार को एसडीएम
स्वप्निल कुमार यादव व सीओ श्याम सिंह ने क्षेत्र के गांव भूरा व जंधेड़ी मार्ग पर पड़ी सरकारी भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने सिजरे के अनुसार भूमि व रास्तों का निरीक्षण कराया। एसडीएम
स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर देहात में थाना बनाने के लिए लगभग पांच बीघा भूमि की तलाश जारी है। कई स्थानों का निरीक्षण किया गया है। मानकों के अनुरूप सही स्थल को चिन्हित किया जाएगा।