यूपी की एक और सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार, फ़ोन पर बातचीत के दौरान हुआ था प्यार

जैसे यूपी के अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी ठीक उसी तरह का एक और मामला सामने आया। यहाँ भी एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। ये मामला भी यूपी के ही एक बस्ती का है। यहां भी दामाद अपने होने वाली सास से फ़ोन पर बात करता रहता था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सास-दामाद की खोज शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की एक बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़के की शादी चार महीने पहले गोंडा जिले के एक गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुई थी। रिस्ता तय होने के बाद लड़का-लड़की आपस में बातचीत करने लगे। लड़का अपनी होने वाली ससुराल के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात करता था। इसी दौरान उसकी बातचीत अपनी सास से भी शुरू हुई। धीरे-धीरे ये बातचीत घंटों होने लगी और इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। लड़की को अपनी मां का इस तरह से अपने होने वाले पति से बात करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था।

परिजनों के मुताबिक, जब बात खुलकर सामने आई तो लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया. जिसके बाद लड़की का रिश्ता दूसरी जगह कर दिया। शादी की तारीख मई महीने में रखी गई, लेकिन इसके बाबजूद लड़के और महिला के बीच बातचीत बदस्तूर जारी रही. लड़की के परिजनों आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले ही लड़का अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया।

जब परिजनों को सास और दामाद के फरार होने की बात पता चली तो पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.  पुलिस युवक के घर पर भी पहुंची। लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। युवक और महिला की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही है. यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों ने इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ भी दी।

रिपोर्ट :- राखी कुमारी

Share
Now