चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी का भाग्य अधर में लटक गया है। टूर्नामेंट को किसी और देश में आयोजित किए जाने पर भी बातचीत चल रही है। आईसीसी ने अंतिम निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक बुलाई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का एक और बयान सामने आया है। या ये कहे की एक और गीदडभबकी सामने आयी है। नकवी ने कहा की पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। मोहसिन नकवी ने साफ करदिया की जब तक भारत पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इंकार करता रहेगा , तब तक उनकी टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने इस पुरी स्थिति को आसमान करार दिया है।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन की एक और गीदड़भभकी ‘पाकिस्तान के लिए भारत में खेलना संभव नहीं, क्योंकि…
