कटिहार जीविका के द्वारा वार्षिक कार्यशाला 2024 का आयोजन किया गया जहां जीविका कार्यालय के तरफ से श्री चतुरानन पाठक,जिला कौशल विशेषज्ञ (जिला नियोजनालय,कटिहार को पौधा देकर सम्मानित किया साथ ही वार्षिक कार्यशाला के अवसर पर जिला कौशल विशेषज्ञ ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया
1.आधुनिक कौशल अपनाकर जागरूकता फैलाने पर चर्चा की गई।
2.स्मार्ट खेती – एयरोफोनिक और एक्वाफोनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी
- एआई टूल्स के प्रकार एवं उपयोग के बारे में जानकारी दी।
- जीविका दीदियों के लिए व्यवसायिक स्तर पर दीदी किचन कैसे शुरू किया जा सकता है तथा रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन कैसे होगा, इसकी जानकारी दी गई।
- किसान भाईयों को स्वयं खाद कैसे बना सकते हैं इसकी जानकारी दी गई – खाद एवं अमीनो एसिड बनाने की विधि एवं फायदे के बारे में जानकारी दी गई।
- उद्यमी और उसकी कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई।
- श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय कार्यालय से उपलब्ध स्टडी किट, टूल किट योजना, जॉब कैंप जॉब फेयर, एनसीएस एवं संकल्प योजना के बारे जानकारी दी गई।
बिहार एवं देश के लोग आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं। इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया इस मौके पर अमित सागर,मैनेजर जॉब, कटिहार(जीविका) ,2.श्याम कुमार- क्वालिटी हेड, डी बी टेक(DDU-GKY) , 3. श्री सुरज कुमार – RSETI निदेशक(कटिहार)
