आज दिनांक 19/12/2024 को केंद्रीय विद्यालय बांका में वार्षिक खेल कूद दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रजवलन के साथ की गई । कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य श्री सुमन कुमार ने अपने संबोधन के साथ किया । कार्यक्रम में विद्यालय के द्वारा पूरे सत्र में कराए गए खेल कूद गतिविधियों सह अंतर विद्यालय खेल कूद गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धियों हेतु पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में बालिकाओं द्वारा 12 रजत पदक वही बालकों द्वारा 12 कांस्य पदक , ताइक्वांडो में एक रजत एवं तीन कांस्य पदक साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की राष्ट्रीय टीम में दो छात्र तथा तीन छात्राओं के द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु आशीर्वचन तथा विद्यालय की उपलब्धियों का समेकित विवरण विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य संचालक सह विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री चंद्रधारी शरण ने अपने वक्तव्य में छात्रों को खेल – कूद के महत्व को सूक्ष्म रूप से समझाने का प्रयास किया । कार्यक्रम का समापन डॉ अश्वनी कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
