संसद परिसर में हुए आतंकी हमले की वर्षगांठ ,पीएम मोदी और राहुल गांधी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

संसद परिसर में हुए हमले को आज 23 साल पुरे हो चुके है। जहां प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति सहित दिग्गज नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा एलओपी राहुल गांधी, केंद्रीय एचएम अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अन्य ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

2001 में इसी दिन राज्यसभा सचिवालय के सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल कमलेश कुमारी, दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश, विजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में माली देशराज ने आतंकवादी हमले से संसद की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था।

पिछले साल भी सुरक्षा में लगी थी सेंध

संसद भवन पर हमले के 22 साल बाद 13 दिसंबर 2023 को भी संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगी थी। लोकसभा की करवाई के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सागर शर्मा और मनोरंजन डी. सदन के भीतर कूद गए थे और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया था। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच जारी है।

Share
Now