बेटे की गांजा पीने की लत से नाराज मां ने बीच चौराहे दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, देंखे वीडियो….

हैदराबाद: मां का प्रेम संसार में सबसे अमूल्य होता है वहीं मां अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के प्रति कितनी सजग होती है इसका हाल ही में एक सबूत देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, तेलंगाना में एक महिला ने अपने बेटे को गांजा की लत के लिए इस कदर दंडित किया कि इस देश की पुलिस का टार्चर भी पेल है। 15 साल के बेटे की गांजा पीने की लत से नाराज मां ने बीच चौराहे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। इस मां ने बेटे को डंडे से बांधने के बाद उसकी आंखों में मिर्च पाउडर रगड़ दिया। तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के कोडाद में हुई इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

अपने 15 साल के बेटे के गांजे की लत लगने से परेशान महिला ने उसे डंडे से बांध दिया। उसके बाद आंखों में मिर्च पाउडर मल दिया, जैसे एक और महिला ने उसका हाथ थाम लिया। जलन से युवक बेतहाशा चीखता-चिल्लाता रहा जिसके बाद कुछ पड़ोसियों को भी लड़के की मां को पानी डालने की सलाह दी लेकिन मां ने एक न सुनी। इसके बाद मां ने उसे तब तक नहीं खोला जब तक कि लड़के ने नशा छोड़ने का वादा नहीं कर दिया।

बता दें कि साल 1985 में दिमाग पर गांजे के गंभीर असर को देखते हुए NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट लाकर इसे बैन कर दिया था। इसके सेवन के बाद कई तरह की दिमागी गतिविधियां होने लगती हैं, कई बार ये इंसान के दिमाग को हमेशा के लिए भी नुकसान पहुंचा सकता है।

Share
Now