वसीम रिजवी को लेकर मुस्लिम समाज में रोष- दर्ज कराई FIR……

सहारनपुर

आज आल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के प्रवक्ता एवं शूटर तालिब ज़ैदी के नेतृत्व मे मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की और शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के लिए तहरीर सोपी उन्होंने बताया की वसीम रिज़वी द्वारा एक वीडियो बनाकर जारी किया गया है जिसमे उसने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद के बारे मे गलत शब्दों का प्रयोग किया है!

तालिब ज़ैदी ने अपनी तहरीर मे वसीम रिज़वी के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर सहारनपुर मे मुक़दमा दर्ज कराने की मांग की इस दौरान रविश आब्दी , सालिम काज़मी , दानिश आब्दी, गुलशेर मलिक ,आरिश सिद्दीकी ,वजाहत शरीफ,आरिफ खान , रामिश अन्सारी आदी मौजूद रहे ।

Share
Now