अमृतपाल सिंह का आक्रामक रुख जारी! कहा में खुद को भारत का नागरिक नहीं मानता !सिर्फ भारतीय पासपोर्ट रखने से कोई….

वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने शनिवार को कहा कि वह खुद को भारत का नागरिक नहीं मानता है। उसने कहा कि भारतीय पासपोर्ट तो महज ‘यात्रा दस्तावेज’ है और वह इसे रखने से भारतीय नहीं हो जाता। उसने कहा कि अमित शाह के खिलाफ उसकी टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री के लिए धमकी नहीं थी, बल्कि उसके लिए ही खतरा था। मालूम हो कि उसने शाह को हाल में कथित तौर पर धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनका हश्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा।

एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमृतपाल ने उग्रवाद को बहुत स्वाभाविक घटना बताया। उसने कहा कि अगर पुलिस उनके अहिंसक विरोध को रोकने की कोशिश करती है तो फिर हिंसा उनके नियंत्रण में नहीं रहेगी। उसने कहा, ‘उग्रवाद कुछ ऐसा नहीं है जिसे मैं शुरू कर सकूं। कोई भी उग्रवाद को शुरू या समाप्त नहीं कर सकता है। यह तो स्वाभाविक घटना है। दमन के लंबे दौरे के बाद कहीं भी इसका उभार हो सकता है। क्या उग्रवाद कोई रचनात्मक चीज है? जिसे शुरू करने का मैं आदेश दूं? ऐसा तो नहीं होता है।’

Share
Now