अमिताभ ठाकुर बोले शहीद भगत सिंह के आदेश पर जा रहा हूं बनारस PM मोदी के कार्यों की खूलूंगा पोल…

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें कल रात शहीद ए आजम भगत सिंह ने स्वप्न में आकर वाराणसी जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव के दौरान लोगों को वहां की नंगी हकीकतों से रूबरू कराने का धमाका करने के निर्देश दिए.

भगत सिंह ने उन्हें कहा कि आज भी देश में सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच भारी विरोधाभास है, जिसके लिए असेंबली में उनके द्वारा फेके गए बम की तरह लगातार जनमानस को जागरूक करने के काम किए जाने जरूरी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी की हकीकत को सामने लाना एक ऐसा ही काम होगा.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि साधन संसाधन की भारी कमी के कारण वे वाराणसी से चुनाव तो नहीं लड़ेंगे किंतु इस दौरान वाराणसी में रहकर यहां की जमीनी हकीकतों को सामने लाते हुए भगत सिंह के आदेशों का पूर्ण पालन जरूर करेंगे.

Share
Now