रूस यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर में अमेरिकी ड्रोन और रूसी जेट में टक्कर ! दोनों देशों की सेना अलर्ट…..

यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिका के बीच जारी टेंशन को लेकर एक बड़ी खबर आई है. खबर है कि काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हुई है. ये जानकारी अमेरिकी सेना ने दी है. वहीं सीएनएन के अनुसार एक रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी एयरफोर्स के ड्रोन को नीचे उतरने पर मजबूर किया. मंगलवार को काला सगार के ऊपर तब अजीब स्थिति बन गई जब रूसी जेट और अमेरिकन MQ-9 रीपर ड्रोन आमने-सामने आ गए. सीएनएन के इस दौरान रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन का प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे. सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इसी दौरान रूस का एक जेट जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने आ गया और जेट से तेल गिराने लगा. इस दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया. ये प्रोपेलर ड्रोन के पीछे लगा था. प्रोपेलर की क्षति के बाद अमेरिकी सेनाओं को ड्रोन को काला सागर में उतारने पर मजबूर होना पड़ा.

Share
Now