PM मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका ने भारत को दिया झटका! कहा भारत में अल्पसंख्यक के ऊपर ……

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं, इससे ठीक एक महीने पहले अमेरिका ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर भारत पर निशाना साधा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने धार्मिक स्वतंत्रता पर सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 20 से अधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के संदर्भ में एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चाहता है, भारत लगातार हो रही धार्मिक हिंसा की निंदा करे.

15 मई को जारी धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका की वार्षिक रिपोर्ट में भारत में मुस्लिमों और ईसाइयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को सूचीबद्ध किया गया है.

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पत्रकारों से रिपोर्ट के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि वो भारत में लगातार हो रही धार्मिक हिंसा से दुखी हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘इन चिंताओं के संबंध में, हम सरकार को हिंसा की निंदा करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति अमानवीय बयानबाजी करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’

अधिकारी ने कहा कि वो इसे लेकर अपने भारतीय समकक्षों से बात करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने सिविल सोसाइटी के सहयोगियों और पत्रकारों के साथ मिलकर जमीन पर काम करना जारी रखेंगे जो हर दिन इनमें से कुछ दुर्व्यवहारों का दस्तावेजीकरण करने के लिए काम कर रहे हैं.’

Share
Now