Amazon ने दिया लोगों को झटका, कंपनी ने अपनी सभी प्लान्स को जाने कितना किया महंगा..

Amazon Prime Video: ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के प्लान्स महंगे हो गए हैं. कंपनी ने अपनी सभी प्लान्स को 50% महंगा कर दिया है. प्लान की नई कीतमें 14 दिसंबर से लागू होंगी.
Amazon के मुताबिक कंपनी ने मंथली और सालाना दोनों ही प्लान महंगे कर दिए हैं. पहले एक साल तक के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 999 रुपये देने होते थे, लेकिन अब कल यानी 14 दिसंबर से 1,499 रुपये हो जाएंगे.
पहले एक महीने की सब्सक्रिप्शन के लिए 129 रुपये देने होते थे, लेकिन अब इसके लिए आपको 179 रुपये देने होंगे. जबकि क्वॉटरली प्लान के लिए 329 रुपये देने होते थे जिसे बढ़ा कर अब 459 रुपये कर दिया गया है.
Amazon के मुताबिक जिन यूजर्स को पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन लेना है या इसे रिन्यू करना है तो 13 दिसंबर रात 11.59 बजे से पहले ही ये काम करना होगा. 14 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी और फिर जाहिर है आपके पास पुरानी कीमतों पर प्लान लेने का मौका नहीं होगा.

सोनिया दानू

Share
Now