कमाल की यूपी: DM साहब को 25हजार तो 25 CDO को भी दिए! DPRO का ऑडियो वायरल….

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से प्रशासन में खलबली मची हुई है। ’25 हजार रुपये डीएम साहब को दिया, 25 हजार सीडीओ को भी देकर आया। जो सहयोग करेगा उसका हम भी सहयोग करेंगे, जो नहीं करेगा उसका हम भी नहीं करेंगे। जैसे प्रधान जसरथपुर का और प्रमोद का हुआ वैसा ही होगा…’ वायरल ऑडियो डीपीआरओ अविनाश चंद का बताया गया है। इस मामले में एक आरएसएस कार्यकर्ता ने शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से भी की है, जिसमें ये ऑडियो भी संलग्न किया गया है।

ये है मामला
मामला विकास भवन के पंचायत राज विभाग से जुड़ा हुआ है। विभाग के सर्वेसर्वा डीपीआरओ अविनाश चंद एक पंचायत सचिव से हो रही बातचीत में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर रुपये लेने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वे ऑडियो में साफ कह रहे हैं कि अगर पंचायत सचिव उनका सहयोग नहीं करेंगे तो वे भी उनका सहयोग नहीं करेंगे। किसी कर्मचारी की शिकायत के संबंध में ये पूरी बातचीत हो रही थी, जिसकी जांच चल रही है। ये बातें भी ऑडियो से ही स्पष्ट हो रही हैं। इतना ही नहीं डीपीआरओ अपनी बात का दबाव बनाने के लिए ये भी कह रहे हैं कि अगर सहयोग नहीं करोगे तो जैसे ग्राम प्रधान जसरथपुर और पंचायत सचिव प्रमोद कुमार के साथ हुआ वैसा ही होगा।

प्रधान का इसलिए दिया उदाहरण
दरअसल दो माह पहले ग्राम प्रधान जसरथपुर के अधिकार डीपीआरओ ने सीज कर दिए थे। साथ ही तत्कालीन पंचायत सचिव जसरथपुर प्रमोद कुमार को भी निलंबित कर दिया था। उन पर ग्राम पंचायत की समितियों के गठन में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। ऐसे में कहीं न कहीं ऑडियो में कही जा रही बातें प्रमाणिक भी हो रही हैं।

वहीं ऑडियो में दूसरा व्यक्ति डीपीआरओ को आश्वस्त कर रहा है कि वह कहीं से भी व्यवस्था कराए, लेकिन कराएगा। ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे प्रशासन में खलबली मच गई है। वहीं डीपीआरओ अविनाश चंद ने आरोपों को गलत बताया है।

सीएम को भेजी जा चुकी है शिकायत
दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत बुधवार को हुई थी। जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता आदित्य कुमार ने मुख्यमंत्री को मामले में शिकायत भेजी थी। शिकायत में मामले का उल्लेख करने के साथ ही साक्ष्य के तौर पर ऑडियो भी संलग्न किया था। शिकायत की प्रति डीएम व मीडियाकर्मियों को भी भेजी गई है।

Share
Now