मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के बर्थडे से मिला जीत का गजब कनेक्शन….

मिस यूनिवर्स का ताज 21 साल की हरनाज कौर संधू के सिर पर सज चुका है। सोशल मीडिया पर ‘Congratulations India’ ट्रेंड कर रहा है। इस बीच नई Miss Universe और उनके साथ अंकों से जुड़े गजब के संयोग के चर्चे हैं। कुछ ट्वीट्स वायरल हैं जिनमें हरनाज, लारा और 21 के कनेक्शन पर चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं अगर आप हरनाज के डेट ऑफ बर्थ पर गौर करेंगे तो और भी दंग रह जाएंगे। हरनाज के जन्म की तारीख, महीना, उनके जीतने की उम्र, भारत में ताज वापस आने के समय, पीजेंट के महीने और तारीख के अंकों पर गौर करेंगे तो इस गजब इत्तेफाक पर हैरानी होगी।

हरनाज कौर संधू के विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर उनके साथ जुड़ा अंकों का इंट्रेस्टिंग कनेक्शन सुर्खियां बटोर रहा है। सबसे पहले चर्चा उम्र की करें तो हरनाज 21 साल की हैं और साल 2021 में उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला। 21 साल पहले लारा दत्ता को ये खिताब मिला था और उसी साल यानी 2000 में हरनाज का जन्म हुआ था। इस बीच हरनाज के जन्म की तारीख और महीने से जुड़ा संयोग भी काफी रोचक संयोग सामने आया है।

हरनाज का जन्म 03- 03-2000 को हुआ था। 3 तारीख, तीसरा महीना। अगर उनके विजेता बनने की उम्र (21) का टोटल करते हैं तो इसका योग 2+1= 3 आएगा। ब्यूटी पीजेंट साल के 12वें महीने में हुआ इसका टोटल 1+2 भी 3 है। भारत के पास 21 साल में ताज वापस आया, इन अंकों का योग भी 3 है। सबसे इंट्रेस्टिंग बात कि यूनिवर्स पीजेंट की तारीख भी 12 थी। इसका टोटल भी 3 है। हालांकि विनर की घोषणा और स्ट्रीमिंग 13 दिसंबर को हुई। लोग इस रोचक इत्तेफाक के चर्चे कर रहे हैं।

रिपोर्ट- दिव्या श्रीवास्तव

Share
Now