अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से जत्थे को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जोरदार ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। आधिकारिक तौर पर यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी।इस बार यात्रा करीब 38 दिन चलेगी और पहलगाम व बालटाल दोनों रास्तों से होगी। रक्षाबन्धन के दिन, यानी 9 अगस्त को यह यात्रा संपन्न होगी। पिछले साल 52 दिनों तक चली इस यात्रा में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए थे।

इस बार भी श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ है — अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रजिस्ट्रेशन की सुविधा बढ़ाने के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में केंद्र बनाए गए हैं, जो रोजाना लगभग दो हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण कर रहे हैं। हर कोई इस पावन यात्रा में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित है और भक्तिमय माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है।