ग्लोकल यूनिवर्सिटी द्वारा अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन! मेधावी छात्र सम्मानित….

सहारनपुर के जनमंच में बोर्ड परीक्षा के मेघावियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ग्लोकल युनिवर्सिटी द्वारा अमर उजाला “भविष्य ज्योति सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया जिसमे यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई तीनों बोर्ड के दसवीं और 12वीं में 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले टॉपर छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती सहित मंडल एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने जिले के मेघावियो को सम्मानित किया।

ये सम्मान समारोह ग्लोकल यूनिवर्सिटी एवम अमर उजाला ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। ग्लोकल यूनिवर्सिटी द्वारा “भविष्य ज्योति सम्मान” पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

इस सम्मान समारोह में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, PVC प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, PVC प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे , वोकेशनल स्टडीज की डीन डॉ० रेशमा ताहिर एवम छात्र छात्राओं के परिजनों सहित जिले भर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
Now