केश कांड में फंसे तीनों कांग्रेसी विधायक हावड़ा से गिरफ्तार गहन पूछताछ के लिए ले जाया …..

इन तीनों विधायकों को कल रात हावड़ा में उस वक्त हिरासत में लिया गया था, जब यह भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहे थे। इसके बाद से इन्हें लगातार हिरासत में रखा गया था और अब गिरफ्त में ले लिया गया।

पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीनों विधायकों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई हावड़ा में अंजाम दी गई है। तीनों विधायकों के साथ उनके ड्राइवर और एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि इन तीनों विधायकों को कल रात हावड़ा में उस वक्त हिरासत में लिया गया था, जब यह भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहे थे। इसके बाद से इन्हें लगातार हिरासत में रखा गया था। वहीं आज कांग्रेस ने इन विधायकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। यह तीनों हैं रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं।

हावड़ा रूरल की एसपी स्वाति भंगालिया ने इस मामले की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इन तीनों विधायकों को कल शाम हावड़ा में हिरासत में ले लिया गया था। इनके पास गाड़ी में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। कैश की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि इसकी गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगवानी पड़ी थी।

Share
Now